बुद्धिमान ही कोरोना से जीतेगा
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgmj3sTNPN4mHwiqqYhXoG4wttkbRY3z6td1mGU-hqEOUN7_M1V12zP2dkDP0As99VW1oDmImP98uXUV7sbCOEMa13lUIyiUZrwhXUTqHeaz509-p0AT-_M5YjVkURzKN8NlsIRLVyBEbw/s320/106536191_297590754767195_195673153185540411_n.jpg)
बुद्धिमान ही कोरोना से जीतेगा कोरोना महामारी - विवेक एवं बुद्धि क्षमता की परीक्षा अब पता चलेगा , कौन है बुद्धिमान ? आज जब पूरा विश्व पिछले छह महीनों से कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है तो यह समय मनुष्य के सामने उसकी बुद्धिमत्ता व विवेक की अग्नि परीक्षा का समय है। दोस्तों मनुष्य पूरे प्राणी जगत में सबसे अधिक बुद्धिमान है। अपनी बुद्धि क्षमता के बल पर उसने हर क्षेत्र में उन्नति की है। उसने अपना रहनसहन उन्नत किया , साथ ही इस धरती के वास्तविक सवरूप को ही बदल दिया है। मनुष्य ने हमेशां ही अपनी बुद्धिमानी से कठिन से कठिन समस्याओं का हल निकला है। मनुष्य के जीवन में आने वाली कठिनाइयां उसके विवेक एवं बुद्धि की परीक्षा लेती है। इस कठिन समय में भी हम सबको बुद्धिमानी से काम लेना होगा। ऐसे में जो बुद्धि...